मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी0पी0 रेस की तैयारियों की समीक्षा की। इण्टरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन 21 से 25 सितम्बर, 2023 तक तथा मोटो जी0पी0 रेस का आयोजन 22 सितम्बर से 24 सितम्बर, 2023 तक किया जायेगा।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी0पी0 रेस उत्तर प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है। आयोजन के दौरान ग्रेटर नोएडा व नोएडा में उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की जाये। शहर की सड़कें व सफाई-व्यवस्था बेहतर होनी चाहिये। प्रमुख मार्गों पर आवश्यकतानुसार विद्युत पोल व रेलिंग आदि की पेण्टिंग करा दी जाये। शहर साफ-सुथरा व सुन्दर दिखना चाहिये, जिससे आने वाले लोग प्रदेश में हो रहे बदलाव को देखें और प्रदेश की अच्छी छवि लेकर जायें।
कहा कि इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी0पी0 रेस के दौरान शहर में लोगों का आवागमन अधिक होगा, इसलिये ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आयोजन के दौरान अतिथियों सहित आम आदमी को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिये ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया जाये। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की ट्रैफिक मैनेजमेंट में बहुत बड़ी भूमिका होती है। आईटीएमएस को आवश्यकतानुसार और मजबूत कर लिया जाये। सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिये। डार्क प्लेसेज को चिन्हित कर वहां पर नये कैमरे लगवाये जायें। शहर की सभी स्ट्रीट लाइट क्रियाशील होनी चाहिये।
ट्रेड शो में भारत सरकार के सम्बन्धित सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारियों, सभी राज्यों के स्थानिक आयुक्त को भी आमंत्रित किया जाये। ट्रेड शो में अत्याधुनिक मशीनों का प्रदर्शन किया जाये, जिससे उसका लाभ किसानों व अन्य सम्बन्धित लोगों को मिले, इसके लिये आसपास के प्रगतिशील किसानों को भी आमंत्रित किया जाये।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव कौशल विकास डॉ0 शंमुगा सुंदरम एम0के0, सचिव कृषि श्री राजशेखर, सीईओ इनवेस्ट यूपी श्री अभिषेक, सचिव एमएसएमई श्री प्रांजल यादव सहित सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त मेरठ सुश्री सेल्वा कुमारी जे0, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर सुश्री लक्ष्मी सिंह, सीईओ नोएडा डॉ0 लोकश एम0, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री मनीष कुमार वर्मा उपस्थित थे।