UP NEWS-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के कैराना इलाके में एक निजी क्लीनिक में 2 नवजात बच्चों की कथित तौर पर एयर कंडीशनर से ठंड लगने के कारण मौत हो गई। नवजात शिशुओं के परिवारों ने आरोप लगाया कि क्लिनिक के मालिक डॉक्टर नीतू ने रात सोने के लिए तेज एयर कंडीशनर चालू किया जिससे कमरा बहुत ठंडा हो गया। रविवार सुबह जब परिजन बच्चों को देखने गए तो वे दोनों मृत पाए गए।
एचएचओ (कैराना) नेत्रपाल सिंह ने बताया कि बच्चों के परिवारों की शिकायत पर डॉ. नीतू के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बसेड़ा गांव के निवासी नाजिम और कैराना के रहने वाले साकिब के दो नवजात बच्चों को इलाज के लिए फोटोथेरेपी यूनिट में रखा गया था। रात को सोने के लिए नीतू ने एयर कंडीशनर चालू किया और अगली सुबह जब उनके परिवार वाले उन्हें देखने गए तो दोनों बच्चे यूनिट में मृत पाए गए। घटना को लेकर पीड़ित परिवारों ने विरोध प्रदर्शन किया और डॉ. नीतू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गणेश महोत्सव में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने डमरू बजाकर भगवान गणेश की स्तुति की…https://t.co/411r1NVvtx#GaneshChaturthi #Ganesha #Lucknow #संयुक्ताभाटिया #UttarPradeshnews #BJP4IND
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) September 22, 2023