Crime News-राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कथित तौर पर छेड़छाड़ से परेशान होकर दो नाबालिग चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली।
घटना प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र की है. दोनों बहनें जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा थीं.
थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि दोनों बहनें (14 और 16 साल) अपने घर से 15 किलोमीटर दूर पीपलखूंट थाना क्षेत्र में रहती थीं. आरोप था कि चार लड़के पिछले कई दिनों से उन्हें स्कूल जाते समय परेशान कर रहे थे।
पीड़ितों में से एक के पिता ने कहा कि उनकी भतीजी और बेटी स्कूल से लौट रही थीं जब लड़कों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें प्रतापगढ़ शहर के नाकोडा नामक स्थान पर ले गए।
बाद में आरोपियों ने उन्हें एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया। आसपास के लोगों की नजर जब उन दोनों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें पीने के लिए पानी दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने लड़कियों के परिवार के बारे में जानकारी लेने के बाद उनके माता-पिता को बुलाया।
उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों ने जहर खा लिया था. सुबह जब हम उठे तो दोनों को उनके घर के पास बेहोश पाया. उन्हें आनन-फानन में प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल ले जाया गया। 16 वर्षीय नाबालिग की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। प्रतापगढ़ से निकलने के 15 मिनट बाद रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
सहारनपुर में सड़क पर खड़ी एक महिला की हत्या करने की कोशिश गर्भवती महिला का दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र का मामला #Saharanpur #UPPolice #UPPoliceInNews #BJP4IND #BJPFailsIndia #upbjp #BJparty #RahulGandhi #akhileshyadav #CMYogi #updgp
— United Bharat (@UnitedBhar37905) October 7, 2023
पुलिस अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि इस मामले में चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है. इनमें से एक बालिग है और बाकी तीन नाबालिग हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा और भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुनैना हापावत समेत अन्य पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. विधायक ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।