लखनऊ-सामाजिक कार्यकर्ता भारतीय जानता पार्टी के नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि आज गोमतीनगर हनीमैन चौराहे के पास स्थित होटल लेजेंड इन में लखनऊ शहर के समाजसेवियों का सम्मान समारोह एवम् चाय पर चर्चा आयोजित की गई। जिसमे लखनऊ शहर के व्यापारी संगठन, उद्यमी संगठन, कर्मचारी यूनियन, किसान यूनियन, ऑटो टेम्पो टैक्सी यूनियन, साप्ताहिक बाज़ार यूनियन, सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का साल उढ़ाकर के समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नीरज सिंह जी के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह जी ने सभी समाजसेवियों का स्वागत करते हुए इतनी बड़ी संख्या में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि लखनऊ शहर के लोकप्रिय सांसद/देश के लोकप्रिय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा लखनऊ शहर का चौमुखी विकास कराया जा रहा है और हर क्षण हर पल लखनऊ के लोगो की चिंता करते रहते है। मैं भी लखनऊ में मौजूद रहता हूँ लखनऊ जनपद के किसी भी कार्यकर्ता को मेरी जहाँ पर आवश्यकता महसूस हो हम हर तरीक़े से हर दुख सुख में हर कार्यकर्ता के साथ खड़े है। विकास की बात करते हुए श्री नीरज सिंह जी ने कहा कि लखनऊ शहर में जो भी अधूरे विकास जो काम है उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नीरज सिंह जी ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया ।
सहारनपुर में सड़क पर खड़ी एक महिला की हत्या करने की कोशिश
— Ek Sandesh (@EkSandesh236986) October 7, 2023
गर्भवती महिला का दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश
सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र का मामला#Saharanpur #UPPolice #UPPoliceInNews #BJP4IND #BJPFailsIndia #upbjp #BJparty #RahulGandhi #akhileshyadav #CMYogi #updgp
कार्यक्रम के आयोजक भारतीय जनता पार्टी नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने कार्यक्रम में आने के लिए नीरज सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए सूक्ष्म सूचना पर इतनी बड़ी संख्या में लखनऊ शहर के समाजसेवी जो आये उनका स्वागत करते हुए आने के लिए आभार व्यक्त किया श्री नीरज सिंह जी के पहुँचने पर उनका भारतीय उद्योग किसान व्यापार मंडल (पंजी०) के राष्ट्रीय प्रभारी हाफ़िज़ जलील अहमद सिद्दीकी जी, रितेश गुप्ता राजेश अग्रवाल, अमरनाथ मिश्र, राजेश सोनी, अभिषेक खरे अंशु ने बुके देकर दुशाला उड़ाकर स्मृति चिह्न देकर स्वागत और सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक क्षेत्र में काम करने के लिए नीरज सिंह जी सर्वप्रथम हाफिज जलील अहमद सिद्दीक़ी , रितेश गुप्ता, अमरनाथ मिश्रा, राजेश सोनी, दिनेश गोश्वामी, देवेंद्र सिंह, विनोद सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, जी पी एस चड्ढा, श्रीकान्त वर्मा, उमेश शुक्ला , विशाल पांडेय, दुशाला उढ़ा करके सम्मान किया उसी के साथ किसान यूनियन के नेता राजू गुप्ता, हलीम भाई, कर्मचारी यूनियन के नेता सतीश पांडेय जी, एस पी पांडेय जी, विनोदिनी मिश्रा जी, ब्राह्मण समाज के नेता शिवशंकर अवस्थी जी, सी पी अवस्थी जी, विजय त्रिपाठी, देवेंद्र शुक्ला, धनंजय द्विवेदी , देवेश दीक्षित, शिवराम मिश्रा , ऑटो टेम्पो के नेता पंकज दीक्षित राज भाई साप्ताहिक बाज़ार में नेता वसीम भाई और उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा , शालिनी पांडेय, शीलू बाजपेयी, गोपाल श्रीवास्तव, बुद्धेश्वर विकास महासभा के संरक्षक राम शंकर राजपूत, अध्यक्ष राजेश शुक्ला , साईं परिवार के अध्यक्ष संजय मिश्रा , साईं मंदिर इंदिरा नगर के संजय सोनकर, साईं मंदिर कपूरथला के सुनील शुक्ला, साईं मंदिर गोमतीनगर के प्रदीप श्रीवास्तव सहित बहुत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं का दुशाला उढ़ाकर सम्मान किया गया।