आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की तटों से टकरा सकता है “मिचौंग” तूफान,अलर्ट जारी!

चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को तूफान दोनों राज्यों के तटों से टकरा सकता है। इस दौरान 90 से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु मे कई इलाकों में भारी वर्षा हो रही है। जिसकी वजह कई ट्रेनें और उड़ाने रद्द कर दी गई हैं।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर रेलवे ने चेन्नई में आपातकालीन सेल और दिल्ली में वार रूम स्थापित किया है। तूफान का असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और पुडुचेरी राज्य में भी दिखेगा।

आंध्र प्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट

मिचौंग तूफान के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने आठ जिलों-तिरुपति, नेल्लोर, प्रकाशम, बापटला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोनसीमा और काकीनाडा के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने सोमवार को उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button