आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई सेशन का रिजल्ट घोषित

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 जुलाई सेशन का एग्जाम 6 से 8 जुलाई 2024 तक किया गया था। इसके बाद आज यानी 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे आईसीएसआई की ओर से CSEET Result 2024 July का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किये गये हैं। परिणाम घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं।

इन स्टेप्स से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड 

सीएसईईटी आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एक्टिव लिंक पर क्लिक करें। 

नये पेज पर स्टूडेंट्स लॉग इन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ)  डिटेल भरकर सबमिट करें। 

अब आप अपना CSEET Result 2024 ‘फॉर्मल ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट’ डाउनलोड और प्रिंट कर सकेंगे।

आईसीएसआई की ओर से नतीजों को लेकर नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके मुताबिक रिजल्ट घोषित घोषणा होते ही अभ्यर्थी तुरंत ही ई-रिजल्ट- मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि मार्कशीट केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। संस्थान की तरफ से उन्हें इसकी फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी।

उत्तीर्ण होने के लिए 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य

उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास होने के लिए सभी सब्जेक्ट्स को मिलकर न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा। सभी पेपरों में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य ही। कंपनी सेक्रेटरी एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) 2024 से जुड़ी अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button