आज बिहार कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री दोनों डिप्टी सीएम और सभी विभागों के मंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इस बैठक में सीएम नीतीश तीन नए मंत्रालय के प्रस्ताव पर मोहर लगा सकते हैं। इन विभागों के सृजन से राज्य में युवाओं को नौकरी और रोजगार दिलाने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि अगले 5 वर्षों (2025-30) में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देना आवश्यक है और उन्हें गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना भी जरूरी है। साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सघन अनुश्रवण की भी आवश्यकता होगी। इसी उद्देश्य से राज्य में तीन नए विभाग, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नागर विमानन विभाग के गठन का निर्देश दिया गया है। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के जरिए अगले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करने और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है।

इससे पहले नई सरकार के गठन के बाद पहली बैठक 25 नवंबर को हुई थी। इसमें 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मोहर लगी थी इसमें सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर, मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगाटेक सिटी, फिनटेक सिटी की स्थापना के लिए कार्य योजना के निर्माण और उसके देखरेख की देखरेख के लिए एक सीट समिति के गठन को स्वीकृति दी थी। इसके अलावा बिहार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में अग्रिम राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए बिहार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन की स्थापना के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button