आज होने वाली गाजा संघर्ष विराम वार्ता में हिस्सा नहीं लेगा हमास

हमास ने बुधवार को कहा कि वह कतर में गुरुवार को होने वाली गाजा युद्धविराम वार्ता के नए दौर में हिस्सा नहीं लेगा। हालांकि, वार्ता के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि मध्यस्थों को बाद में फलस्तीनी समूह के साथ परामर्श की उम्मीद है।

अमेरिका ने कहा कि उसे उम्मीद है कि गुरुवार को दोहा में योजना के अनुसार वार्ता आगे बढ़ेगी और युद्धविराम समझौता अब भी संभव है। साथ ही चेतावनी दी कि व्यापक युद्ध को रोकने के लिए प्रगति की तत्काल आवश्यकता है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। यात्रा मंगलवार से शुरू होने वाली थी।

इजरायल 15 अगस्त को वार्ता दल भेजेगा

तीन वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों ने कहा कि गाजा में केवल युद्धविराम समझौता ही ईरान को इजरायल के खिलाफ सीधी जवाबी कार्रवाई से रोकेगा। सरकार के प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने कहा कि फ्रेमवर्क समझौते के कार्यान्वयन के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए इजरायल 15 अगस्त को वार्ता दल भेजेगा। प्रतिनिधिमंडल में इजरायल के खुफिया प्रमुख डेविड बार्निया, घरेलू सुरक्षा सेवा के प्रमुख रोनेन बार आदि शामिल हैं।

हमास नेता याह्या सिनवार बन रहा बाधा

हमास ने बातचीत के वास्तविक नतीजे आने की संभावना पर संदेह व्यक्त किया है और इसमें रुकावट डालने के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमास नेता याह्या सिनवार किसी समझौते पर मुहर लगाने में मुख्य बाधा रहे हैं। हालांकि, वार्ता से हमास की अनुपस्थिति प्रगति की संभावनाओं को खत्म नहीं करती है, क्योंकि इसके मुख्य वार्ताकार खलील अल-हया दोहा में हैं और समूह के पास मिस्त्र और कतर के साथ खुले चैनल हैं।

अमेरिका ने इजरायल को 20 अरब डॉलर के हथियार बेचने की मंजूरी दी

विदेश विभाग ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका ने इजरायल को 20 अरब डालर के हथियार बेचने की मंजूरी दे दी है, जिसमें कई लड़ाकू विमान और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। कांग्रेस को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है।

गाजा में इजरायली हमलों में 17 लोग मारे गए

गाजा पर रात भर और बुधवार को इजरायली हमलों में पांच बच्चों सहित 17 लोग मारे गए। इन हमलों में नुसीरत शरणार्थी शिविर और पास के मघाजी शरणार्थी शिविर वाले क्षेत्र में घरों को निशाना बनाया गया। वहीं, उत्तरी वेस्ट बैंक के तुबास और तम्मुन में इजरायली सेना द्वारा पांच फलस्तीनियों को मार गिराया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button