
इंडियन एयरफोर्स की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 01/2026) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने एफकैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद अपने परीक्षा शहर ही जानकारी देख सकते हैं। आपको बता दें, इंडियन एयरफोर्स की ओर से एफकैट परीक्षा शहर की सूची अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर और ईमेल पर भेजी गई है।
इस दिन होगी परीक्षा
इंडियन एयरफोर्स की ओर से एफकैट परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 31 जनवरी, 2026 को किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिये कुल 340 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा। इसके अलावा, प्रवेश द्वार 9.30 बजे बंद कर दिया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में तय समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें।
परीक्षा पैटर्न
एफकैट की परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग विषय से 300 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। इसके साथ ही गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेटेगिव मार्किंग भी की जाएगी।



