गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर में आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर आएंगे। शाह के इस दौरे पर सभी की नजरें हैं। बताया जा रहा है कि घोषित आधिकारिक कार्यक्रम के अतिरिक्त शाह राजस्थान बीजेपी के पदाधिकारियों की फीडबैक बैठक भी ले सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शाह देश में 1 जुलाई से लागू नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम को लेकर सीतापुरा के जेईसीसी में आज से शुरू हो रही प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

शाह के दौरे को लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदर्शनी स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल, पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी सुविधाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत और पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री 4 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग करेंगे। साथ ही 9300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।

सरकार द्वारा विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ रुपए और दुग्ध उत्पादकों को दूध सब्सिडी के रूप में 364 करोड़ रुपए की राशि का ट्रांसफर भी किया जाएगा। इसके साथ ही 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत पंजीकरण का शुभारंभ होगा और महिला सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग स्कूटियां तथा एफएसएल के वाहन भी रवाना किए जाएंगे।

‘नव विधान – न्याय की नई पहचान’ थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में नई कानूनी संरचना को डिजिटल और इंटरएक्टिव माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। छह दिन चलने वाले इस आयोजन में हर दिन विशेष सत्र होंगे-13 अक्टूबर को तकनीक और पुलिसिंग, 14 को फॉरेंसिक, 15 को जेल सुधार, 16 को विधिवेत्ताओं का संवाद, 17 को महिला-बाल अपराध और सामाजिक संगठनों की भूमिका, और 18 अक्टूबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button