दिल्ली के चार फ्लाईओवरों की होगी जांच: जाम से मिलेगी राहत

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दक्षिणी दिल्ली के चार फ्लाईओवरों की संरचनात्मक जांच और मजबूतीकरण का काम शुरू करने की योजना बनाई है। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास ईस्ट एंड अपार्टमेंट रोड को चौड़ा करने के लिए तीन नए कल्वर्ट बनाए जाएंगे।

विभाग के अनुसार इससे यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। दक्षिणी दिल्ली में जिन संरचनाओं पर काम होगा उनमें अफ्रीका एवेन्यू रोड जंक्शन पर आईआईटी फ्लाईओवर, पुराना आरटीआर फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड पर मोदी मिल फ्लाईओवर और लाला लाजपत राय मार्ग पर बारापुल्ला नाला कल्वर्ट शामिल हैं।

इनकी सुरक्षा जांच, लोड टेस्ट और मरम्मत के लिए प्रारंभिक व विस्तृत तकनीकी अनुमान तैयार किए जाएंगे। काम पूरा होने के बाद संरचनाओं को सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। हाल के ऑडिट में पुराने आरटीआर फ्लाईओवर पर क्रैश बैरियर गायब पाए गए हैं, जबकि मोदी मिल फ्लाईओवर की सड़क सतह क्षतिग्रस्त है। आईआईटी फ्लाईओवर पर दरारें और एक्सपेंशन ज्वांइट्स की खराबी मिली है। बारापुल्ला कल्वर्ट में जलभराव और रखरखाव की कमी सामने आई है।

पूर्वी दिल्ली में न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 300 मीटर लंबी ईस्ट एंड अपार्टमेंट रोड को चौड़ा किया जाएगा। यहां तीन नए कल्वर्ट बनाए जाएंगे और मौजूदा तीन कल्वर्टों की भी जांच व मजबूतीकरण होगा। इसके लिए टोपोग्राफिकल सर्वे, हाइड्रोलॉजिकल डेटा, जियोटेक्निकल जांच और डिजाइन तैयार की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button