दिल्ली शहर धूल और धुएं की चादर में लिपटा,एनसीआर की हवा हुई जहरीली

दिल्ली सहित उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लगातार कई शहरों की हवा खराब होती ही जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है. लोगों में फोन में हवा का स्तर खराब होने के नोटिफिकेशन भी आ रहे हैं.

आनंद विहार में 448, रोहिणी में AQI 415 तक पहुंचा है.मुंडका में 423, बवाना में 434,पंजाबी बाग में AQI 435 है.वजीरपुर में 442, अशोक विहार में 388,विवेक विहार में AQI 406 है. RK पुरम में 432 और शादीपुर में AQI 450 दर्ज किया गया.

नोएडा सेक्टर 125 में AQI 384, सेक्टर 62 में AQI 426,नोएडा सेक्टर 1 में AQI 368, लोनी में AQI 467 पहुंचा है. गाजियाबाद वसुंधरा में AQI 383, मेरठ गंगानगर में AQI 361है. जयभीम नगर मेरठ में AQI का स्तर 326 तक पहुंचा है. हापुड़ में AQI 319, बुलंदशहर में AQI का स्तर 309 पहुंचा है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स में देश के कई शहरों के मुकाबले में दिल्ली और एनसीआर की स्थिति अभी से काफी ज्यादा खराब हैं. और त्योहार का सीजन चल ही रहा है. दिवाली अभी आई हैं. लेकिन उससे पहले ही इस तरीके की कंडीशन ने लोगों का खुली हवा में सांस लेना ही मुश्किल हो गया है.

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अभी से दिल्ली सरकार ने अपना काम शुरु कर दिया है. बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सब कमेटी ने पूरे मामले की समीक्षा भी की है.आयोग का कहना है कि दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 368 रहा था. एक समय में एयर इंडेक्स 475 पहुंच गया था. इसके बाद एयर इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ,लेकिन इसका कुछ ज्यादा कुछ फायदा नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button