मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुधवार को इंदौर भोपाल बायपास पर एक इलेक्ट्रॉनिक कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें की आग लगते ही चालक ने समय पर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन इससे पहले ही पूरी कार जलकर खाक हो गई थी, आग लगने के बाद कार में एक धमाका भी हुआ प्रारंभिक जांच में कार में आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
कार चालक पंकज का कहना है कि कार में अचानक पीछे से आग लगी और पीछे का शीशा टूट गया, उसके बाद मैं कार से बाहर निकल आया आपको बता दें कि यह कार पंकज ने 2018 में खरीदी थी। नगर निगम के फायर डिपार्टमेंट के प्रतीक शर्मा ने बताया है कि बायपास पर कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है।