नीट यूजी एग्जाम संपन्न एग्जाम एनालिसिस यहां से करें चेक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 (NEET UG) एग्जाम का आयोजन 5 मई को दोपहर दो बजे से सायं 5:20 तक किया गया है। इस वर्ष इस एग्जाम में 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स भाग लिया है। परीक्षा देशभर में 557 शहरों एवं विदेशों के 14 शहरों में आयोजित की गई है। परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स यहां से प्रश्न पत्र के स्तर समेत अन्य डिटेल हासिल कर सकते हैं।

कैसे रहा प्रश्न पत्र?

एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन शाम बजकर 20 मिनट तक होगा। परीक्षा संपन्न होने के बाद स्टूडेंट्स से की गई बातचीत और विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा किये गए एग्जाम एनालिसिस की जानकारी यहां अपडेट कर दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न

नीट यूजी एग्जाम में इस वर्ष भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। प्रश्न पत्र में कुल 4 खंड (फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी) होंगे। प्रत्येक खंड के सेक्शन ए से 35 प्रश्न हल करने होंगे वहीं सेक्शन बी में दिए गए 15 प्रश्नों में से कुल 10 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित किये गए हैं। इस परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। गलत उत्तर देने पर एक चौथाई यानि कि 1 अंक की कटौती की जाएगी।

14 जून को घोषित होगा रिजल्ट

आज परीक्षा संपन्न होने के बाद एनटीए की ओर से आंसर की जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद एनटीए फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट 14 जून 2024 को घोषित किया जायेगा जिसके बाद स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button