नीट यूजी परीक्षा के आंसर-की इस तारीख तक हो सकते हैं जारी

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में बैचलर डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा पंजीकृत 24 लाख उम्मीदवारों के लिए 5 मई को आयोजित आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2024 के लिए अनौपचारिक उत्तर-कुंजिया जारी की जानी हैं। एजेंसी द्वारा उत्तर-कुंजियों को जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्षों के पैटर्न के मुताबिक NTA नीट आंसर-की (NEET UG Answer Key 2024) जून के पहले सप्ताह के दौरान जारी कर सकता है।

NEET UG Answer Key 2024: आंसर-की से पहले NTA जारी करेगा रिस्पॉन्स शीट

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि हर बार की तरह NTA इस वर्ष भी नीट यूजी आंसर-की जारी करने से पहले इस परीक्षा में सम्मिलित हुए कैंडिडेट्स द्वारा मार्क किए उत्तरों की रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट को परीक्षा पोर्टल, exams.nta.ac.in/NEET पर अपने अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार एजेंसी द्वारा नीट यूजी आंसर-की (NEET UG Answer Key 2024) जारी किए जाने के बाद अपनी रिस्पॉन्स शीट से मिलान करके अपने संभावित स्कोर का आकलन कर सकेंगे। हालांकि, फाइनल स्कोर उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद जान सकेंगे।

NEET UG Result 2024 Date: कब घोषित होंगे नतीजे?

NTA द्वारा जारी किए नीट यूजी 2024 परीक्षा की सूचना पुस्तिका में प्रकाशित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नतीजों की घोषणा की तिथि (NEET UG 2024 Result Date) 14 जून निर्धारित की गई है। हालांकि, परिणाम जारी करने से पहले NTA उम्मीदवारों से नीट यूजी आंसर-की पर उनकी आपत्तियों का आमंत्रित करेगा और इन आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराने के बाद ही नतीजे जारी किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button