नैनीताल: बारिश के बाद फिर से धधकने लगे जंगल…रातभर जलती रही वन संपदा

रामनगर वन प्रभाग की फतेहपुर रेंज में बृहस्पतिवार रात लगी आग बुझाने में वनकर्मियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका।

वन संरक्षक डा. विनय भार्गव ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े 11 बजे रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के बेल बीट कक्ष संख्या छह में वनाग्नि की सूचना मिली। वनाग्नि क्षेत्र मुख्य मोटर मार्ग से छह किलोमीटर वाहन से और साढ़े तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर होने के कारण टीम बमुश्किल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक घना अंधेरा होने, तेज हवाएं चलने और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार्मिकों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे के करीब आग पर काबू पा लिया गया। 

Show More

Related Articles

Back to top button