
जगराओं (मालवा) : थाना सिटी की पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. सुखदेव सिंह टीम समेत दाना मंडी में मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि जसविंदर सिंह उर्फ काका पुत्र लखवीर सिंह निवासी गांव लांजा थाना घनौर जिला पटियाला बाहरी राज्यों से सस्ते दामों में अफीम लाकर जगराओं क्षेत्र में उच्च कीमत पर बेचता है और ग्राहकों की तलाश में है।
जब वह अखाड़े वाली नहर कोठे रहल को जाने वाली पटरी पर मोटरसाइकिल पर आ रहा था तो पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उससे एक किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।