पंजाब: महानगर में आज बिजली रहेगी बंद

जालंधर : सर्कल के विभिन्न सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते फीडरों की मुरम्मत के चलते 24 दिसम्बर को दर्जनों इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते चक्क हुसैना, अंबिका कालोनी, संतोखपुरा, नीवीं आबादी, सराभा नगर, रेरू, बंचित नगर, जी.एम. एन्कलेव, रमनीक एवेन्यू, खालसा रोड, जे.एम.पी. चौक, गऊंशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाके सुबह 9 से दोपहर 12.30 तक प्रभावित होंगे।

इसी सब-स्टेशन से चलते फाइव स्टॉर, कोटला रोड, के.एम.वी. रोड, शिव मंदिर रोड, भीम नगर, इंडस्ट्रीयल एस्टेट, डी.आर.पी., परूथी अस्पताल का इलाका, पठानकोट रोड व आसपास के इलाके दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

132 के.वी. काहनपुर सब-स्टेशन के अन्तर्गत आते पठानकोट रोड, पंजाबी बाग, जी.डी.पी.ए., धोगड़ी रोड, इंडस्ट्रीयल एरिया व आसपास के इलाके सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगे।

66 के.वी. फोकल प्वाइंट-2 से चलते कैटागरी-2 के 11 के.वी. सीड कॉर्पोरेशन, पायलट, न्यू शंकर, डी-ब्लॉक, पंजपीर फीडर के अन्तर्गत आते इलाकों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12.30 तक बंद रहेगी। वहीं, कैटागरी-2 के 11 के.वी. ग्लोब कालोनी, बसंत, बेदी, नंदा, के.सी. न्यूकॉर्न फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

इसी सब-स्टेशन के 11 के.वी. कैटागरी-2 कोल्ड स्टोर, मोहके (ए.पी.), गदइपुर-1 फीडरों से चलते इलाकों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होगी। वहीं, 132 के.वी. फोकल प्वाइंट सब स्टेशन से चलते कैटागरी-2 के सभी फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी जबकि शिव नगर गुरुद्वारा फीडर दोपहर 12.30 तक बंद रखा जाएगाा।

Show More

Related Articles

Back to top button