पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए दो बम धमाकें

ईद से पहले एक बार फिर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में दो अलग-अलग बम विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पहली घटना में, सोमवार को प्रांत के क्वेटा जिले के कुचलक इलाके में एक मस्जिद में हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मस्जिद में जब विस्फोट हुआ तब लोग मगरिब की नमाज अदा कर रहे थे।”

सोमवार को एक बाजार में हुआ बम विस्फोट

एक अन्य घटना में, सोमवार को खुजदार शहर में उमर फारूक चौक के पास एक बाजार में बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब ईद की खरीदारी के लिए बाजार में महिलाओं और बच्चों सहित भीड़ थी।

Show More

Related Articles

Back to top button