पार्किंग विवाद में शिक्षक की ईंट-रॉड से पीटकर हत्या

पुलिस के मुताबिक कहासुनी के बाद आदर्श और उसके दो सहयोगियों ने प्रवीण की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बृज इंक्लेव में केदार कॉलोनी के मातृ अपार्टमेंट में रहने वाले शिक्षक डॉ. प्रवीण झा की ईंट और रॉड से पिटाई कर बृहस्पतिवार की देर रात हत्या कर दी गई। उनकी उसी अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह से रात 10 बजे कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई।

पुलिस के मुताबिक कहासुनी के बाद आदर्श और उसके दो सहयोगियों ने प्रवीण की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवीण सनबीम भगवानपुर में शिक्षक थे।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के मुताबिक पुलिस ने तीन घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें पिटाई से मौत की जानकारी बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर से मिली है।

Show More

Related Articles

Back to top button