पीएम मोदी का लखनऊ दौरा 19 फरवरी को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन 19 फरवरी को लखनऊ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे। 10 लाख करोड़ की 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इससे यूपी में 34 लाख रोजगार का सृजन होगा। बता दें कि योगी सरकार लगातार ऐसे आयोजनों से यूपी में निवेश और रोजगार के अवसर ला रही जिससे युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हो सके।

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

आईजीपी के आसपास का इलाका नो फ्लाई जोन रहेगा। एंटी ड्रोन टीम तैनात रहेगा। इस दौरान करीबन 5 हजार जवान तैनाती की गई है। 4 sp, 12 asp, 31 dsp, 79 sho, 416 si,  37 महिला si, 2000 से अधिक कांस्टेबल तैनात। 5 कंपनी पीएसी, एलआईयू तैनात रहेंगे। आसपास इमारतों पर एटीएस कमांडो तैनात रहेंगे।

ट्रैफिक को लेकर 16 ट्रैफिक sho, 123 si, 190 head कांस्टेबल, 600 ट्रैफिक कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। पीएम एयरपोर्ट से सीधे आईजीपी पहुंचेंगे। पीएम के लिए igp में विशेष लाउंज तैयार किया गया। इसमें तमाम निवेशकों से पीएम मोदी मुलाकात करते हैं। पीएम मोदी प्रदर्शन स्थल का भी अवलोकन करेंगे।

आयोजन में पीएम के आगमन को लेकर डीएम और जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ बैठक की। बैठक में डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित सभी sho और अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button