
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि घाना की विकास यात्रा में भारत न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है। बुधवार रात पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना पहुंचे मोदी ने वहां के राष्ट्रपति जान द्रमानी महामा से बातचीत के बाद यह बात कही। मोदी और महामा के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान भारत और घाना के बीच चार समझौते भी हुए।
पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
इससे पूर्व पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर बुधवार सुबह नई दिल्ली से रवाना हुए। यात्रा के पहले चरण में वह घाना पहुंचे। राजधानी अक्रा के कोटोक्का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वहां के राष्ट्रपति महामा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह तीन दशक बाद घाना का किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा है।
पीएम मोदी को दिया गया ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है… मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
आगे बोले कि मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं। मैं यह पुरस्कार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं तथा भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं।”
भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है
घाना के दौरे के बाद मोदी त्रिनिदाद व टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। घाना के राष्ट्रपति से बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि हमने अगले पांच वर्षों में भारत-घाना व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। भारत-घाना के बीच सशस्त्र बलों के प्रशिक्षण, समुद्री सुरक्षा, रक्षा आपूर्ति और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा।
रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में हम ”एकजुटता के माध्यम से सुरक्षा” के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। हमने आतंकवाद के खिलाफ आपसी सहयोग को और मजबूत करने का फैसला किया है। हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। साथ ही मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों ने पश्चिम एशिया और यूरोप की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की। दोनों इस बात से सहमत थे कि यह युद्ध का युग नहीं है। समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।
पांच देशों की इस आठ दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले बयान में मोदी ने कहा कि उनकी यह यात्रा ग्लोबल साउथ (विकासशीस व कम विकसित देशों) के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने का एक बेहतर मौका होगी। अर्जेंटीना, घाना और नामीबिया के नेताओं के साथ होने वाली द्विपक्षीय बैठक में बहुमूल्य धातुओं और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर खासतौर पर बात होगी।
इन तीनों देशों के पास इलेक्टि्रक वाहनों, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रोनिक्स उद्योगों में इस्तेमाल किए जाने वाले धातुओं का अच्छा खासा भंडार है। इसके अलावा त्रिनिदाद व टोबैगो की यात्रा भारतवंशियों के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने का मौका होगा। कैरिबियन समुद्र क्षेत्र में स्थित इस देश की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू व प्रधानमंत्री कमला प्रसाद विसेसर भारतीय मूल की हैं।
ब्राजील की यात्रा महत्वपूर्ण होगी
ब्राजील की यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण होगी कि वहां पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वैसे इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिन¨फग हिस्सा लेने के लिए नहीं आ रहे लेकिन ईरान, इंडोनेशिया, यूएई जैसे नए सदस्यों के अलावा कुछ अन्य देशों के आमंत्रित राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे।
बताया गया है कि पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अगले दिन पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपित लुला दा डिसिल्वा के राजकीय मेहमान होंगे।
मोदी ने कहा है कि वह इस मौके का इस्तेमाल ग्लोबल साउथ देशों की समस्याओं पर विमर्श करने और ब्राजील के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर देंगे। पीएम मोदी घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद के संसद को भी संबोधित करेंगे।
मोदी के समक्ष बच्चों ने किया ‘हरे रामा हरे कृष्णा ‘ का पाठ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घाना की राजधानी अक्रा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई। छोटे-छोटे बच्चों के एक समूह ने उनके सामने ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का पाठ किया।
इसके अलावा वहां के पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए गए। घाना में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मोदी का गर्मजोशी से अभिवादन किया। बाद में पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया- ” घाना के अक्रा में उतरा।
राष्ट्रपति जान द्रमानी महामा के सौजन्य से हुए स्वागत से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। दोनों देश एक साथ मिलकर अपने लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते खोजने की उम्मीद कर रहे हैं।”