पुणे पोर्श कार हादसे में आया नया ट्विस्ट, पिता के दावे ने पुलिस की बढ़ाई सिरदर्दी

पुणे के कल्याणी नगर में अपनी तेज रफ्तार पोर्श कार से दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या करने वाले नाबालिग ने पुलिस के आगे नया दावा किया है। 17 वर्षीय लड़के ने दावा किया है कि दुर्घटना के समय कार उसका फैमिली ड्राइवर चला रहा था। वहीं, नाबालिग के दोस्तों ने भी इस दावे का समर्थन किया है।

बेटा नहीं, फैमिली ड्राइवर चला रहा था गाड़ी: विशाल अग्रवाल

आरोप है कि रियल स्टेटर डेवलपर विशाल अग्रवाल के नाबालिग बेटे ने स्पोर्ट्स कार से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। गौरतलब है कि फैमिली ड्राइवर ने अपने बयान में दावा किया था कि दुर्घटना के समय वह पोर्श कार चला रहा था। वहीं, विशाल अग्रवाल ने भी दावा किया था कि गाड़ी उसका बेटा नहीं, बल्कि फैमिली ड्राइवर चला रहा था।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बता दें कि पुलिस उस रास्ते की सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है, जहां से कार गुजरी थी। इस हादसे में आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।

नाबालिग की जमानत रद्द

आरोपी किशोर  किशोर अदालत (जेजेबी) के सामने पेश हुआ, जहां उसकी जमानत रद कर दी गई और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इससे पहले, जेजेबी (जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड) ने ही गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर ही नाबालिग को जमानत दे दी थी। वहीं, अदालत ने आपोरी किशोर के पिता को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 

Show More

Related Articles

Back to top button