बालों को नेचुरली कलर करने के लिए लगाने वाली हैं मेहंदी

बालों को नेचुरली कलर करने के लिए मेहंदी अच्छा ऑप्शन है, लेकिन कई बार मेहंदी लगाने के बाद वो फर्क नजर नहीं आता जिसका एक्सपर्ट्स दावा करते हैं। न बालों को वैसा रंग मिलता है, न उनमें चमक नजर आती है। कई बार तो मेहंदी लगाने के बाद बाल बहुत ज्यादा मात्रा में टूटते हैं और तो और उनकी ड्राईनेस भी बढ़ जाती है। इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है मेहंदी अप्लाई करने के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियां। बालों में मेहंदी लगाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जिसके बारे में आज हम जानेंगे।

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसे नॉर्मल पानी से घोलने की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करें। एक-दो चम्मच चायपत्ती को पानी में एक मिनट तक उबाल लें, फिर उससे मेहंदी को घोलें। चायपत्ती न हो, तो सिर्फ गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

12 घंटे भिगोकर रखें

एक्सपर्ट बताते हैं कि बालों में मेहंदी लगाने के लिए उसे कम से कम 12 घंटे भिगोकर रखना चाहिए और अगर लोहे की कड़ाही में भिगाते हैं तो और भी अच्छा।

गंदे बालों में न लगाएं मेहंदी

ज्यादातर लोगों को लगता है कि मेहंदी लगाकर एक ही बार में बाल धोएंगे। ऐसे में वो ऑयली या गंदे बालों में मेहंदी अप्लाई कर लेते हैं, इस वजह से भी बालों पर मेहंदी के असर नजर नहीं आता। बालों अगर ऑयली न भी हो, तो नेचुरल ऑयल ही बालों के लिए प्रोटेक्शन का काम करता है और इससे मेहंदी का रंग बालों तक अच्छी तरह नहीं पहुंच पाता। इसलिए पहले शैंपू कर लें फिर बालों के सूखने के बाद मेहंदी लगाएं।

बाद में करें शैंपू

मेहंदी लगाने के तुरंत बाद शैंपू न करें, बल्कि नॉर्मल पानी से बालों को धो लें. हां कंडीशनर का यूज कर सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली लगाएं

बालों के अलावा मेहंदी का रंग सिर या कान पर न लगे, इसके लिए माथे, कान और गर्दन पर पेट्रोलियम जेली लगा लें।

बालों को पहले सुलझाएं

मेहंदी लगाने से पहले बालों को सुलझाना भी बहुत जरूरी है। इससे बालों में मेहंदी लगाना आसान हो जाता है और बाद में वो ज्यादा उलझते भी नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button