बिहार में हेड टीचर एवं मास्टर पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि कल

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से हेड टीचर एवं हेड मास्टर के 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 2 अप्रैल 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा है उनके पास अब अंतिम मौका है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए तुरंत ही बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इस तरीके से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

  • बिहार हेड मास्टर एवं हेड टीचर भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पोर्टल ओपन होगा जहां आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में अभ्यर्थी भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य/ ओबीसी/ अन्य राज्य के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपये और एससी/ एसटी/ दिव्यांग/ महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

कौन कर सकता है अप्लाई

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड/ बीए बीएड/बीएससी बीएड किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की हो और अभ्यर्थी को निर्धारित वर्ष पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

Show More

Related Articles

Back to top button