भारत-पाक मैच का जबरदस्त क्रेज, टिकट विंडो खुलते ही क्रैश हुई वेबसाइट

भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मुकाबले के टिकटों की बिक्री शुरू होते ही बुधवार को आधिकारिक वेबसाइट बुकमायशो ठप (क्रैश) हो गई। पुरुषों के टी-20 विश्व कप के लिए टिकटों की दूसरी चरण की बिक्री शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद कोलंबो में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर भारी मांग उमड़ पड़ी।

इस चरण में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट शामिल किए गए थे, जिसके चलते वेबसाइट पर ट्रैफिक अचानक बहुत बढ़ गया। एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के लागिन करने और टिकट खरीदने की कोशिशों के कारण वेबसाइट के सर्वर दबाव नहीं झेल पाए और ठप हो गए।

सूत्र ने बताया कि कई उपयोगकर्ताओं ने लेनदेन विफल होने और लंबे समय तक इंतजार की शिकायत की। एक साथ आने वाली अत्यधिक रिक्वेस्ट्स की वजह से सर्वर क्रैश हो गए।

IND vs PAK की भिड़ंत कब होगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। यह पाकिस्तान का तीसरा लीग स्टेज मैच होगा, क्योंकि वे टूर्नामेंट के पहले मैच में नीदरलैंड्स और फिर USA का सामना करेंगे, जिसने 2024 में उन्हें T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।

जहां तक भारत की बात है, वे भी टूर्नामेंट के पहले दिन (7 फरवरी) को USA के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे और फिर 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button