भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि दर्ज की है। 2024 की तीसरी तिमाही में कुल 46 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की गई है। यह साल-दर-साल (YoY) के लिहाज से 5.6% की वृद्धि को दर्शाता है। इस अवधि के दौरान ने भारत में एपल ने 4 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की है, जबकि वीवो टॉप ब्रांड के रूप में उभरकर आया है। शिपमेंट के मामले में किस कंपनी का क्या स्थान रहा है। आइए जानते हैं।
टॉप पर वीवो काबिज
बिक्री में बढ़ोत्तरी के चलते वीवो की मार्केट में हिस्सेदारी 15.8 फीसदी हो गई है, जो पिछले साल इस अवधि में हुई बिक्री से अधिक है। IDC की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग को साल की तीसरी तिमाही में निराशा हाथ लगी है। कंपनी अब खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उससे पहले ओप्पो है, जबकि टॉप पर वीवो ने कब्जा जमा रखा है।
वीवो के टॉप पर पहुंचने में Y-सीरीज, T3 और V40 मॉडल्स ने अहम भूमिका निभाई है। कंपनी ने इस अवधि में इन तीन-चार मॉडल्स की जमकर बिक्री की है। इसमें उसके बैंक और दूसरे ऑफर्स का भी रोल रहा है।
IQOO और Motorola के लिए अच्छे संकेत
इस तिमाही में IQOO और Motorola ऐसे ब्रांड के तौर पर सामने आए हैं, जिन्होंने ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में कामयाबी हासिल की है। मोटोरोला ने साल दर साल के हिसाब से लगभग 150% की वृद्धि दर्ज की है तो आईकू भी 101% के साथ लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने में सफल हुआ है। इस तिमाही में शिपमेंट के मामले में सबसे नीचे वनप्लस है। जिसका मार्केट शेयर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में घटकर 3.6% पर पहुंच गया है।
प्रीमियम सेगमेंट में एपल का जलवा
IDC की ओवरऑल लिस्ट में एपल 6 वें स्थान पर है, लेकिन शिपमेंट के लिहाज से साल-दर-साल वृद्धि देखी जाए तो कंपनी ने अच्छा काम किया है। इस तिमाही में प्रीमियम सेगमेंट में एपल के iPhone 15 और iPhone 13 को जमकर खरीदा गया है। इस दौरान एपल ने भारत में करीब 40 लाख आईफोन बेचे हैं, जिसके बाद कंपनी का मार्केट शेयर 8.6 प्रतिशत हो गया है। पिछले साल यह 5.7% था।
सस्ते 5G फोन के प्रति क्रेज
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ज्यादा 5G स्मार्टफोन खरीदे गए हैं। इस बार करीब 83 फीसदी फोन शिप हुए है, जबकि यही आंकड़ा पिछले साल इसी अवधि में 57 फीसदी था। इसके बढ़ने के पीछे मुख्य वजह है कि कंपनी अफोर्डेबल प्राइस रेंज में ही फोन ऑफर कर रही हैं। साथ ही इस साल 5G फोन्स का औसत प्राइस भी कम हो गया है, जो बिक्री बढ़ने का एक मुख्य कारण है।