भारत सरकार की इस नवरत्न कंपनी में निकली 66 फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल्स की भर्ती

केंद्रीय PSU में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में से एक और नवरत्न का दर्जा प्राप्त हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) द्वारा फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कंपनी के नई दिल्ली स्थित कार्यालय द्वारा 27 जुलाई को जारी विज्ञापन के मुताबिक सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्किटेक्ट, प्लानिंग, CSR, फाइनेंस, लॉ, HRM, CS और कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन विभागों में फ्रेशर्स की ट्रेनी ऑफिसर के तौर पर भर्ती की जानी है।

इसी प्रकार, HUDCO भर्ती अधिसूचना के विभिन्न विभागों में अनुभवी प्रोफेशनल की भी भर्ती की जानी है। इनमें सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स, आर्किटेक्ट, CSR), सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पद शामिल हैं। साथ ही, फाइनेंस, लॉ, HRM और कम्यूनिकेशन विभागों में भी अनुभवी प्रोफेशनल की भर्ती की जानी है।

HUDCO Recruitment 2024: सैलरी 3 लाख तक
HUDCO द्वारा जहां फ्रेशर्स की ट्रेनी ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए 40 हजार से 1 लाख 40 हजार रुपये के पे-स्केल (E1) के अनुसार मासिस वेतन दिए जाने की घोषणा की गई है, वहीं अनुभवी प्रोफेशनल के लिए विज्ञापित पदों हेतु 1 लाख 50 हजारु से 3 लाख रुपये के पे-स्केल (E9) के अनुसार मंथली सैलरी निर्धारित की गई है। यदि CTC की बात करें तो अधिकतम 36.9 लाख रुपये सालाना दिया जाएगा, जो कि सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद के लिए रखी गई है।

HUDCO Recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त तक
ऐसे में जो उम्मीदवार HUDCO द्वारा निकाली गई फ्रेशर्स और अनुभवी प्रोफेशनल के लिए निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य लिंक से सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 11 अगस्त तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button