महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार की सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 6:52 बजे आया।
मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 19.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.46 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर पोस्ट किया, EQ of M: 3.8, On: 22/10/2024 06:52:40 IST, अक्षांश: 19.38 N, देशांतर: 77.46 E, गहराई: 5 किलोमीटर, स्थान: नांदेड़, महाराष्ट्र।
अभी तक किसी नुकसान या हताहत की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।