महाराष्ट्र के सांगली में सेना के हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग

 महाराष्ट्र के सांगली जिले में शनिवार को भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग हुई। बता दें कि एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सांगली जिले के एक गांव के पास खेत में हुई। बताया जा रहा है कि जब हेलीकॉप्टर हवा में था तो उस वक्त अत्यधिक कंपन का अनुभव करने के बाद एहतियातन लैंडिंग हुई।

हेलीकॉप्टर देखने को उमड़े लोग

समाचार एजेंसी एएनआई ने खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया। इस वीडियो में हेलीकॉप्टर के आस-पास गांववालों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। कुछ लोग तो सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

अधिकारी ने क्या कुछ कहा?

भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि एएचएल ध्रुव हेलीकॉप्टर को सांगली जिले के एक गांव के पास एक खेत में एहतियातन उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को हवा में अत्यधिक कंपन का अनुभव हुआ। हेलीकॉप्टर अब वापस नासिक सैन्य स्टेशन के लिए उड़ान भर चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button