समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से राज्य में सरकारी नौकरियों और शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र भी लिखा है।
अभी हाल ही में महाराष्ट्र विधानमंडल में मराठा समुदाय को दस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का कानून पारित किया गया है। ठाणे के भिवंडी से विधायक शेख ने पत्र में कहा कि पहले ही कांग्रेस-राकांपा ने अध्यादेश लाकर मुस्लिमों को शिक्षा में पांच प्रतिशत आरक्षण दिया था और बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी इसे बरकरार रखा था लेकिन अध्यादेश कानून में नहीं बदल सका था।
आर्थिक-सामाजिक पिछड़ेपन के कारण उठाई जा रही मांग
उन्होंने कहा कि यह मांग समुदाय के आर्थिक और सामाजिक पिछड़ेपन के कारण उठाई जा रही है और आरक्षण से समुदाय की तकरीबन 50 उपजातियों को फायदा होगा।
मराठाओं को आरक्षण दिए जाने का स्वागत स्वागत
मराठाओं का अलग आरक्षण दिए जाने का स्वागत करते हुए सपा नेता ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को नहीं छुआ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की आबादी में मुस्लिम 11.5 प्रतिशत हैं और जस्टिस राजेंद्र सच्चर आयोग (2006) और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा समिति (2004) ने भी समुदाय का पिछड़े होने की बात मानी थी।