यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद पॉलिटेक्निक (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक (UPJEE P) 2024 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परिषद द्वारा यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार, 28 मई को जारी किए गए। इसके साथ ही परिषद ने प्रवेश पत्र (JEECUP Admit Card 2024) डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, jeecup.nic.in पर एक्टिव कर दिया है।

JEECUP Admit Card 2024: jeecup.nic.in से करें डाउनलोड

ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए अपना पंजीकरण किया है, वे इसमें सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर ही दिए गए प्रवेश पत्र लिंक (UP Polytechnic Admit Card 2024 Link) या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर स्टूडेंट्स को अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की डिटेल के साथ-साथ स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपना यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो आदि) के विवरणों की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि होती है तो सुधार के लिए जल्द से जल्द JEECUP की हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

JEECUP 2024 Exam Date: 13 जून से होनी है प्रवेश परीक्षा

बता दें कि JEECUP ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 के आयोजन की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया था। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक विभिन्न ग्रुप के लिए प्रवेश परीक्षा 13 जून से 20 जून तक आयोजित की जानी है।

Show More

Related Articles

Back to top button