यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया केन्द्रों की प्रस्तावित सूची, जाने कोन कोन से केन्द्रों पर होगी परीक्षा?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। इस वर्ष प्रदेश के 7864 केंद्रों बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साल 2023 में 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यानी

पिछले साल की तुलना में इस बार 889 केंद्र कम बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए तकरीबन 55,08,206 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के 29,47,324 विद्यार्थियों में से छात्र 15,71,686 और छात्राएं 13,75,638 है। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 14,12,806 और छात्राओं की संख्या 11,48,076 है।

बता दें कि बोर्ड ने बीते दिनों कक्षा 12वीं के लिए प्रायोगिक परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था। बोर्ड के अनुसार यूपी बोर्ड 12वीं प्रायोगिक परीक्षा 2024 दो चरणों में 25 जनवरी से एक फरवरी और दो फरवरी से नौ फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button