यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देने जा रही-कांग्रेस

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देने जा रही है। तीन बार के लोकसभा सांसद और एक बार के राज्यसभा सांसद रहे सपा के महासचिव रवि वर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव से पहले सपा महासचिव रवि वर्मा का कांग्रेस में शामिल होना समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। रवि वर्मा की पहचान कुर्मी नेताओं में होती है। लखीमपुर समेत कई जनपदों में रवि वर्मा का खासा प्रभाव है। रवि वर्मा सपा के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं।

तीन बार के लोकसभा सांसद और एक बार के राज्यसभा सांसद रहे सपा के महासचिव रवि वर्मा का पार्टी से मोहभंग हो गया है। वह जल्द ही कांग्रेस का दामन थामेंगे। रवि वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से लखीमपुर खीरी ही नहीं बल्कि सीतापुर, बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी लोकसभा सीटों पर भी असर पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी रवि वर्मा के जरिए कुर्मी वोट बैंक को साधने की कोशिस करेगी। बताया जा रहा है, रवि वर्मा के कांग्रेस ज्वॉइन करते ही कई और नेता भी कांग्रेस की तरफ रुख कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button