वाराणसी में कक्षा आठ तक के स्कूलों का समय बदल गया है। अब 7:30 से 12:30 बजे तक स्कूल चलेंगे। यह व्यवस्था गर्मी के अवकाश शुरू होने तक लागू रहेगी।
बढ़ती गर्मी के मद्देनजर बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। 10 अप्रैल से जिले के सभी परिषदीय, सीबीएसई, यूपी बोर्ड, आईसीएसई व मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त विद्यालय सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
यह व्यवस्था गर्मी के अवकाश शुरू होने तक लागू रहेगी। इससे पूर्व विद्यालयों का संचालन सुबह आठ से दो बजे तक किया जा रहा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि बुधवार से स्कूलों का संचालन 7:30 से होगा।
उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूल पहले से ही सात बजे से चल रहे थे। वे अपना स्कूल खुलने का समय पूर्ववत रख सकते हैं, लेकिन बंद होने का समय दोपहर 12:30 बजे तक ही रहेगा। उसके बाद नहीं। धूप बढ़ जाने से बच्चों को परेशानी होगी। इस संबंध में निजी विद्यालयों से बातचीत भी की गई है।