वेडनेसडे का सीजन 2 OTT पर कब और कहां देखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में आए पहले सीजन की अपार लोकप्रियता के बाद, पॉपुलर सीरीज वेडनेसडे का दूसरा सीजन बहुत जल्द आने वाला है। अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा रचित वेडनेसडे 2 में जेना ओर्टेगा अपनी पसंदीदा भूमिका में नजर आएंगी।

कब आएगी वेडनेसडे का सीजन 2?
वेडनेसडे 2 के प्रीमियर की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। इस सुपरनेचुरल सीरीज के अमेरिका के अलावा भारत में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि वेडनेसडे सीजन 2 किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इसे भारत में कहां देख सकते हैं?

Show More

Related Articles

Back to top button