सीएम योगी आज बागपत के दौरे पर करोड़ों की सौगात देगे,इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज बागपत के दौरे पर है. इस दौरे में सीएम नाथ समाज के मठ में श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले भगवानपुर नंगल गांव पहुंचेंगे। सीएम योगी बागपत को 351 करोड़ का बड़ी सौगात देंगे 311 परियोजना का लोकार्पण,शिलान्यास टैबलेट, स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे मुख्यमंत्री दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर की पूरी तैयारी कर ली गयी है। सुरक्षा के लिहाज से कड़े बंन्दोबस्त की तैयारी किये गये है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ आज गुरूवार को बागपत दौरे पर पहुँच रहे। सबसे पहले भगवानपुर नंगल गांव पहुंचेंगे उसके बाद नाथ समाज के मठ में श्रीमद भागवत कथा में शामिल होंगे। उसके बाद शामिल 6.16 लाख की लागत से बने कथा सभागार का करेंगे शिलान्यास करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद 351 करोड़ की 311 परियोजना का लोकार्पण,शिलान्यास टैबलेट,स्मार्ट फोन का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी 23 करोड़ से बने केंद्रीय विद्यालय बावली का लोकार्पण करेंगे । सीएम योगी आदित्यनाथ सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय विवि का लोकार्पण व रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button