हत्याकांड में ‘बिहार पुलिस’ की गाड़ी क्यों पकड़ी गई? महिला को मारकर उसके घर के सामने फेंका गया था

वैशाली में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर ससुराल वालों ने शव स्कॉर्पियो से सोनपुर स्थित मायके के दरवाजे पर फेंक दिया। पति सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र अंतर्गत करताहा बुजुर्ग गांव की एक नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने हत्या के बाद शव को पुलिस का स्टीकर लगी एक स्कॉर्पियो से सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के चिड़िया बाजार स्थित उसके मायके के दरवाजे पर फेंक दिया और फरार हो गए। इस मामले में मृतका के पिता जयप्रकाश महतो के आवेदन पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि घटना के दो दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

CCTV फुटेज वायरल, स्कॉर्पियो से शव फेंकते दिखा आरोपी
घटना का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो चिड़िया बाजार पहुंचती है। वाहन से एक व्यक्ति उतरता है, बीच का गेट खोलता है और महिला के शव को सड़क पर फेंक देता है। इसके बाद स्कॉर्पियो मौके से फरार हो जाती है। मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी और शुक्रवार देर रात चारपहिया वाहन से शव उनके घर के पास फेंक दिया।

पति दरोगा का निजी चालक होने की चर्चा
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि मृतका सरिता प्रकाश के पति सत्येंद्र कुमार एक पुलिस दरोगा का निजी वाहन चालक है। संबंधित दरोगा वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिले के एक थाने में तैनात हैं और पहले वैशाली जिले के करताहा थाने में पदस्थापित थे। वर्ष 2025 में उनका तबादला वैशाली से मुजफ्फरपुर हुआ था। आरोप है कि उसी दरोगा की पुलिस लिखी स्कॉर्पियो से शव को लाया गया। पुलिस ने दरोगा के ससुराल में छापेमारी कर संबंधित स्कॉर्पियो वाहन को बरामद कर लिया है। फिलहाल CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।

9 मई 2025 को हुई थी शादी
जयप्रकाश महतो ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री सरिता प्रकाश की शादी 9 मई 2025 को करताहा बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ के पुत्र सत्येंद्र कुमार से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर सरिता के साथ मारपीट करता था। अंततः शुक्रवार की रात उसकी हत्या कर शव मायके के पास फेंक दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का बयान
करताहा थाने के पूर्व दरोगा की स्कॉर्पियो से शव फेंके जाने के सवाल पर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने कहा कि अगर वाहन इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो करताहा थाना पुलिस सोनपुर थाना को हर संभव सहयोग करेगी। वहीं, हरिहरनाथ थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश महतो के आवेदन के आधार पर महिला के पति समेत पांच नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। CCTV फुटेज की गहन जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करताहा थाना को सूचना मिली थी कि करताहा बुजुर्ग निवासी सत्येंद्र कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव सोनपुर में फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद करताहा थाना अध्यक्ष सोनपुर पहुंचे और घटना का सत्यापन किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया। मृतका के परिजनों ने सोनपुर थाना में ही मामला दर्ज कराने की इच्छा जताई, जिसके बाद हरिहरनाथ थाना में केस दर्ज किया गया। करताहा थाना पुलिस जांच में सहयोग कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button