
सोनीपत में आपसी विवादों में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है जहां मंगलवार को जिले के गांव गयासपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब खेतों में एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। महिला की बेरहमी से हत्या की गई थी और जानवरों द्वारा उसका शव नोंचा गया था। महिला की गर्दन शरीर से अलग हुई पड़ी मिली है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में गांव के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान गांव गयासपुर में किराए पर रहने वाली गुलसिता के रूप में हुई। उनकी शादी उमेदगढ़ के रहने वाले शख्स के साथ हुई थी, लेकिन दोनों का आपस में विवाद चल रहा था, जिसके चलते गुलसिता गांव गयासपुर में एक मकान में किराए पर रह रही थी। गुलसिता ने कई महीने पहले गांव के दो युवकों पर मोबाइल चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद दोनों युवक उसे रंजिश रखने लग गए और दोनों ने गुलसिता की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके शव को खेतो में फेंक कर मौके से फरार हो गए थे। मृतक महिला के भाई शाहरुख ने गांव के रहने वाले फरहान और अंशु नाम के दो युवकों पर उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव ग्यासपुर के खेतों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इस आधार पर हम मौके पर पहुंचे। महिला की हत्या गला रेत कर की गई थी और उसके शरीर से उसकी गर्दन लग पड़ी हुई थी, गांव की रहने वाले दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा है दोनों की मृतक महिला के साथ मामूली कहासुनी होती रहती थी और तीनों दोस्त बताए जा रहे हैं।