हिंडालको महान में महा प्रोक्योरमेन्ट मीट का हुआ समापन


सुनहरी यादों के साथ देश भर से आये पर्चेज विभाग के शामिल सदस्यों की हुई बिदाई
सिगरौली।हिंडालको कंपनी द्वारा इस वर्ष प्रोक्योरमेन्ट मीट के माध्यम से अपने उत्पादों और सेवाओं में क्रय शक्ति को सुधारने हेतु नई पहल का प्रदर्शन करते हुये दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसके दूसरे दिन की शुरुआत योग शिविर से किया गया,जिसमे आये हुये आगंतुकों ने योग से नई ऊर्जा के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये।योग कार्यक्रम के पश्चात विचार मंथन सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्पोरेट प्रोक्यूरेमेंट हेड कोपल अग्रवाल,हिंडालको महान के परियोजना प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ,कलस्टर एच.आर.हेड जसबीर सिंह,शशि कुमार,चंद्र शेखर सिंह,समीर देसाई,जे.पी.नायक,एन.एन.राय,अजय कुमार,रवि गुप्ता व हिंडालको महान के पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता ने बहुमूल्य विचार रखे,जिससे नए नवाचारों में समझौतों और वेंडर सलेक्सन प्रबंधन की रणनीतियों में सुधार व एकरूपता लाने के लिये मददगार साबित होगा।कार्यक्रम की अगली कड़ी में पर्चेज के कामो में आने वाली चुनौती व उनके निदान को समझाने का प्रयास एक नाट्यमंच आयोजित कर प्रदर्शित किया गया,जिसका मंचन हिंडालको महान के पर्चेज विभाग के सदस्यों द्वारा किया गया,जिसमें गौरव शर्मा,अंकुर श्रीवास्तव, मुरली मनोहर तिवारी,महेंद्र पाण्डेय,धीरज सिंह,संदीप कुमार ने अहम किरदार अदा किया।कार्यक्रम के अंत मे फायर वॉक का आयोजन हुआ,जिसमें लोगो ने निडरता का परिचय देते हुये लोगों ने जलते अंगारों में चलकर अपने आत्मशक्ति से अग्निवीर होने का परिचय दिया,यह फायर वॉक ये विपरीत परिस्थितियों में कड़े निर्णय लेने और बेहतर आत्म विश्वास का परिचय देने के लिये आयोजित किया था,जिसका आनंद सभी आगंतुकों ने उठाया। कार्यक्रम के अंत मे हिंडालको महान के पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता ने आये हुये सभी आगंतुकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हिंडालको महान के पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता व उनकी टीम से गौरव ओमर,राजकुमार बैश्य,राहुल,अरविंद,विनय यादव,अनुराग व अरफा नाजनीन की अहम भूमिका रही।वही इस प्रकार के आयोजन से क्रय शक्ति में एकरूपता व हिंडालको कंपनी के कार्यक्रम ने कंपनी के विकास और बेहतर पहल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास को प्रकट किया है, जो उनके व्यवसाय को आगे बढ़ने में मदद करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button