
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF की ओर से हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि BSF HC RO/RM के पदों पर आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। बता दें, बीएसएफ की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 1121 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें BSF HC RO के लिए कुल 910 पद और BSF HC RM के लिए कुल 211 पद खाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन और गणित विषय से कक्षा बारहवीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। या फिर उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की हो और उम्मीदवारों के पास रेडियो एंड टेलिविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि विषय में दो वर्षीय ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए।
हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से भौतिकी, रसायन और गणित विषय से कक्षा बारहवीं न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के पास रेडियो एंड टेलिविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि विषय में दो वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की गई है। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया है। जबकि एससी एवं एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।