असम संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा मेंस का प्रवेश पत्र जारी

असम लोक सेवा आयोग ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेंस का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेंस 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या या रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

परीक्षा दिवस के लिए जरूरी दस्तावेज है प्रवेश पत्र
एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांचना जरूरी है। यदि किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो उम्मीदवारों को तुरंत ई-मेल के जरिए आयोग को सूचित करना होगा और संशोधित प्रवेश पत्र जारी करने का अनुरोध करना होगा। आयोग ने साफ कहा है कि वैध एडमिट कार्ड के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

APSC CCE 2025 Exam: अक्तूबर में होगी परीक्षा
असम लोक सेवा आयोग की सीसीई मेंस परीक्षा 11, 12 और 13 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। सुबह की पाली 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर की पाली 1:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी। मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के रोल नंबर वही रहेंगे जो प्रारंभिक परीक्षा के दौरान आवंटित किए गए थे।

इससे पहले एपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 8 जून 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें दो पेपर थे- जनरल स्टडीज 1 और जनरल स्टडीज 2। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का था। प्रारंभिक परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले ही मेंस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मेंस चरण में लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार/पर्सनैलिटी टेस्ट भी शामिल होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
सबसे पहले एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए APSC CCE Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी (एप्लिकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें और सबमिट करें।
स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें और सुरक्षित रखें।

Show More

Related Articles

Back to top button