आईपीएस कुमार आशीष ने किया ऐसा काम कि पीएम मोदी और अमित शाह भी हो गए मुरीद!

एक बार फिर बिहार पुलिस ने अपनी कार्यशैली से पूरे देश में मिसाल कायम कर दी है। इस बार सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने नए कानून बीएनएस (BNS) के तहत केस दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चलाकर 50 दिनों के अंदर दोषियों को सजा सुना एक सशक्त मिसाल दी है। उनके इस सराहनीय कार्य की वजह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी उनसे प्रभावित हो गए। दोनों ही कुमार आशीष के काम को लेकर उनके जज्बे के जबरदस्त प्रशंसक बन गए।   . 

भुवनेश्वर में रविवार (01 दिसंबर) को आयोजित पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आईपीएस कुमार आशीष की तारीफ की और इसे बढ़िया पहल बताया। इस मॉडल को देश में सभी जगह पर लागू करने का सुझाव दिया। 

जानिए क्या है पूरा मामला
सारण के रसूलपुर थाना के धनाडीह गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में 50 दिनों के अंदर दोषियों को सजा सुना एक मिसाल पेश की है। दरअसल, 16 जुलाई 2024 को सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में पड़कर अपनी प्रेमिका के घर जाकर पूरे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना में पिता और दो नाबालिग बेटियों की मौत हो गई थी। वहीं बच्चियों की मां भी घायल हुई थी लेकिन वह बच गई थी। पुलिस अधीक्षक ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए 50 दिनों में दोषियों को सजा दिला एक रिकार्ड कायम कर दिया।

कुमार आशीष ने अपने इस प्रशंसनीय काम से एक जबरदस्त संदेश दिया है कि अब गरीब और बेसहारा लोगों को न्याय के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि पुलिस अब तेजी से अनुसंधान कर अपराधियों को सजा दिलाने का काम करेगी। अब अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले सोचे। अपराधी अपराध की दुनिया को छोड़े या फिर अब शीघ्रता से अपने गुनाहों की कड़ी सजा पाने के लिए तैयार रहें।

Show More

Related Articles

Back to top button