आगरा से जयपुर सहित इन तीन शहरों की उड़ानें एक अप्रैल से होंगी बंद

आगर से एक अप्रैल से तीन शहरों की उड़ानें बंद होंगी। वर्तमान में यहां से छह शहरों के लिए उड़ानें संचालित हैं। 

आगरा से तीन शहरों के लिए हवाई यात्रा एक अप्रैल से बंद हो रही है। इसके लिए एयरक्राफ्ट की कमी बताई जा रही है। ऐसे में अब आगरा से सिर्फ तीन शहरों के लिए ही हवाई यात्रा संचालित होगी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा में इंडिगो एयरलाइंस सेवाएं दे रही हैं। यहां से लखनऊ, मुंबई, बंगलूरू, अहमदाबाद, भोपाल और जयपुर के लिए हवाई उड़ानें हैं। इन शहरों के लिए जाने वाली सभी सीटें औसतन फुल रहती हैं।

फिलहाल एयरलाइंस के पास एयरक्राफ्ट की कमी हो गई है। इसके चलते एक अप्रैल के बाद जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा सेवाएं अनिश्चतकालीन समय के लिए बंद हो जाएंगी। यहां से सिर्फ लखनऊ, मुंबई और बंगलूरू के लिए ही सेवाएं जारी रहेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button