आज गाजीपुर और चंदौली में हुंकार भरेंगे अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज यानी 27 मई को सपा प्रमुख अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और चंदौली में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे और सपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश की जनसभाओं को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

अखिलेश सपा प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव आज यूपी के गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12ः40 बजे गाजीपुर में न्यू स्टेडियम ग्राउंड आरटीआई में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जनसभा दोपहर 2ः00 बजे चंदौली में पॉलिटेक्निक ग्राउंड में सपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी। सपा अध्यक्ष दोनों प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील करेंगे और वोट मांगेंगे।

अखिलेश की सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में भीड़ बेकाबू हो जाने से भगदड़ मच गई थी। समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़ मंच पर आ गए थे। जिस वजह से अखिलेश को जनसभा में भाषण दिए बिना ही लौटना पड़ा था। इसी को देखते हुए आज होने वाली जनसभाओं में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

सातवें चरण के लिए 1 जून को होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के 6 चरणों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो चुके है। अब सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। अंतिम चरण में जिन 13 सीटों पर मतदान होना है उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर व राबर्ट्सगंज शामिल हैं। इनमें नौ सीटों पर सपा व चार सीटों (महराजगंज, देवरिया, बांसगांव व वाराणसी) में कांग्रेस लड़ रही है। पार्टियां इसके लिए जोर शोर से प्रचार कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button