कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक्स पर पोस्ट करके सबस्क्राइबर्स को अहम जानकारी दी है। ईपीएफओ ने बताया कि आज भी आधार प्रमाणीकरण की सर्विस बंद रहेगी। इसका मतलब है कि आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
ईपीएफओ ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।
ईपीएफओ ने एक्स पर कहा कि टेक्निकल मेंटेनेंस के चलते आधार ऑथेंटिकेशन से जुड़ी सर्विस आज प्रभावित रहेंगी।
बुधवार को बंद थी सर्विस
ईपीएफओ ने बुधवार को भी एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी थी कि ईपीएफओ की वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन की सर्विस बंद है। कई यूजर्स ने आधार ऑथेंटिकेशन सर्विस के काम ना करने पर शिकायत भी दर्ज की थी।
ईपीएफओ तीन में से एक क्लेम करता है रिजेक्ट
पिछले दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि ईपीएफओ की हर तीन क्लेम में से एक रिजेक्ट हो रही हैं। हालांकि क्लेम रिजेक्ट होने के पीछे कई वजह होती है। अगर यूजर क्लेम करते वक्त सही जानकारी नहीं देता है तब भी उसका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। इसके अलावा ईपीएफओ में आधार केवाईसी अपडेट ना होने की वजह से भी क्लेम रिजेक्ट हो जाता है।
कहां करें शिकायत
ईपीएफओ ने बताया कि अगर किसी यूजर को किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो वह आसानी से epfigms.gov.in लिंक पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद सब्सक्राइबर्स की शिकायत संबंधित डेस्क पर भेजी जाती है, जहां उसका समाधान किया जाता है।