आज लॉन्च होगा फास्ट चार्जिंग और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोन

Realme P1 5G आज (15 अप्रैल) को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले यह फोन फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर लाइव हो चुका है। जहां इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल चुकी है और इसे किस प्राइस रेंज में पेश किया जाएगा वह भी कंपनी ने पुष्टि कर दी है। यह फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसमें 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। आइए इस फोन के बारे में जान लेते हैं।

आज लॉन्च होगा किफायती फोन

यह फोन फ्लिपकार्ट के जरिये बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ई कॉमर्स साइट पर इसका डिजाइन सामने आ गया है। जो देखने में काफी स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। यह फोन फोइनिक्स डिजाइन के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।

कंपनी ने कहा गया है कि सेगमेंट के अंदर इस फोन में सबसे पावरफुल प्रोसेसर होगा। चिपसेट का अंतुतु बेंचमार्क 603,998 है। इसमें 7 लेयर वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Realme P1 5G के स्पेसिफिकेशन

इस 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G चिपसेट प्रदान किया जाएगा। इसकी सीपीयू क्लॉक स्पीड 2.6 GHz है। जबकि फोन के प्रो वेरिएंट में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा।

इसमें 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले को TUV आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है। डिस्प्ले को 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आती है।

इसमें रेनवॉटर टच और IP54 की रेटिंग भी मिलेगी। स्मार्टफोन फिनिक्स रेड और फिनिक्स कलर ऑप्शन के साथ आएगा।

इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलगा,यह कंपनी खुद ही फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म कर चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button