आरा: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, वहीं आपराधिक घटनाओं में कहीं भी कोई कमी नहीं नजर आ रही है। ताजा मामला भोजपुर जिले से आया है, जहां पर अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
एक साथ तीन लाश मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की है। मृतकों की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी स्व. राज कुमार चौधरी की 53 वर्षीया पत्नी शांति देवी उर्फ शांति कुंवर, 31 वर्षीय पुत्र बुधन चौधरी एवं 29 वर्षीय पुत्र सुदन चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधन चौधरी अपने घर से 12 अगस्त की रात सोन नदी की ओर शौच करने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। दूसरे दिन उसका छोटा भाई और मां दोनों एक साथ जब उसे खोजने निकले तो वो भी लापता हो गए। गुरुवार को जब स्थानीय लोग सोन घाट की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में उनको बदबू महसूस हुई। इसके बाद ग्रामीण बदबू वाले स्थान पर गए तो एक साथ तीन शवों को देख लोग हैरान हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एक साथ तीन लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
दो लोग गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मां और उसके दो बेटों की हत्या की गई है और बाद में तीनों के शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मृतक शांति कुंवर गांव के अहिमन चक स्थित आंगनबाड़ी में सहायिका के रूप में कार्यरत थी, जबकि उनके दोनों बेटे पेशे से मजदूर थे।