मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार शहर में डबल डेकर सिटी बस पहुंच गई है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की कोशिश यहां रंग लाई हैं, इंदौर पहुंची बस की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर ने पूजा की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी ट्रायल होगा और सक्सेस हो गया तो और बसें बढ़ायी जाएंगी।आपको बता दें देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर की सड़कों पर अब डबल डेकर सिटी बस दिखेगी। इस पूरे मामले को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अभी हम निरीक्षण कर रहे हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि इसके बाद इसका ट्रायल होगा और अगर सक्सेस होता है तो और बसें बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर डबल डेकर सिटी बस सक्सेस होती है तो एक महिलाओं के लिए भी डबल डेकर बस चलाई जाएगी। जिसका नाम पिंक डबल डेकर बस होगा, वहीं उन्होंने बताया की जिस प्रकार से वाहनों की संख्या बढ़ रही है। उस हिसाब से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरफ़ ध्यान देना होगा, निगम को घाटा न हो और हम सस्ता ट्रांसपोर्टेशन दें जिसेसे लोग जिस से ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करेंगे।