इस समय लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, नया नाम भी आया सामने

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अब 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकता है। पहले खबर थी कि इसे Samsung Galaxy G Fold नाम से जाना जाएंगे, लेकिन नई लीक के मुताबिक इसका नाम कुछ और हो सकता है। फोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच का डिस्प्ले होगा और ये सिलिकॉन-कार्बन बैटरी के साथ आ सकता है। एक अलग लीक में इसके लॉन्च टाइमलाइन का भी जिक्र है।

जर्नलिस्ट Max Jambor (@MaxJmb) के मुताबिक, Samsung अपने पहले ट्रिपल-स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम ‘Galaxy Z TriFold’ रख सकता है। इससे लगता है कि ब्रांड इसे मौजूदा Galaxy Z लाइनअप में लाएगा, न कि नया Galaxy G सीरीज शुरू करेगा।

वहीं, Weibo पर टिप्स्टर Ice Universe ने पोस्ट किया कि Samsung का ट्रिपल-स्क्रीन स्मार्टफोन अक्टूबर में डेब्यू करेगा। लीक में ये भी कहा गया कि Huawei का Mate XT Ultimate Design का सक्सेसर सितंबर में लॉन्च होगा।

Samsung ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन की डिटेल
Samsung के मोबाइल चीफ TM Roh ने हाल ही में खुलासा किया कि कंपनी इस साल के अंत तक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इस डिवाइस का कोडनेम Q7M है और इसे मास प्रोडक्शन के लिए तैयार किया जा रहा है। मॉडल नंबर SM-F968 वाला ये फोन लिमिटेड रिलीज़ के साथ आएगा।

अपकमिंग ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन में अनफोल्डेड स्टेट में 9.96-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। फोल्डेड फॉर्म में ये 6.54-इंच डिस्प्ले दे सकता है। रूमर्स हैं कि इसमें Snapdragon 8 Elite चिप और सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट और फ्लैट बॉडी होगी। फोन 8K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।

लॉन्च हुए नए Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept ट्राई-फोल्ड फोन की तरह, Samsung का ट्राई-फोल्ड भी G-स्टाइल डिजाइन के साथ इनवर्ड-फोल्डिंग हिंज के साथ आ सकता है। ये Huawei Mate XT Ultimate Design से मुकाबला करेगा, जो अभी मार्केट में इकलौता ट्राई-फोल्ड फोन है।

Samsung ने जनवरी में Galaxy Unpacked 2025 इवेंट के दौरान इस मल्टी-फोल्डिंग फोन को टीज किया था। पहले उम्मीद थी कि ये Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ सेकेंड Galaxy Unpacked इवेंट में डेब्यू करेगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं अब इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button